कौन कहता है कि
उन्हें ख़बर नही,
वे तो चप्पे-चप्पे की
ख़बर रखते हैं;
वरना कैसे मंत्री जी के
आने के ठीक
एक दिन पहले
सड़क के तमाम
गड्ढे भर जाते?
७७७७७७७७७७७७
मंत्री जी चले गये
नये over bridge का
उद्घाटन कर;
बनकर तैयार खड़ा था
कई महिनों से,
अब फीता कट चुका है
मूहूर्त या शायद चुनाव देखकर;
बाजू वाली पुरानी सड़क,
अपने सीने पर लगे
नये पेबंद देखकर ही खुश है।
७७७७७७७७७७७७
आंधी आई, उड़ चला
टायलेट और हैंडपंप
के सामने हाथ जोड़े
मुस्कुराते खड़े
मंत्री जी की तस्वीर वाला
56 गज का होर्डिंग;
मंगरू ने कसकर उसे अब
सड़क किनारे अपनी
चूती मढ़ैया की
छत पर बांध लिया है;
मंत्री जी कहते फिर रहे हैं -
हमने गरीबों के सर पर छत दी है।
७७७७७७७७७७७७
मंत्री जी का मुखौटा
अपने चेहरे पर लगाए
एक इंसान जोर से चिल्लाया -
और नही तो क्या
मंत्री जी ने गरीबों के सर पर
छत दी है;
देखो तो ट्रेफिक सिग्नल पर
गुब्बारे बेचने वाली बातरा अब
मां के साथ
फुटपाथ से उठकर
over bridge के नीचे
अपना डेरा जमा
धूप-बारिश से छुटकारा
पा चुकी है।
७७७७७७७७७७७७
तेज बारिश, टूटी सड़कें
सड़कों पर पानी,
मानो कयामत;
धम-धड़ाम की आवाज से साथ
पप्पू के लड़के की बाईक
फिसली-उछली,
और लड़का खुले सेप्टिक टैंक में
समा गया;
मंगरू, बातरा और उसकी मां
दूर खड़े ही ये सब देखते रहे;
कितने बेदिल होते हैं
ये सड़कों पर रहने वाले लोग।
७७७७७७७७७७७७
लाश निकाल दी गई
टैंक से
बड़ी दिक्क्त हुई
उन दो बाल्मीकियों को भी
जिन्होंने जीवन भर
मल से बजबजाते
सेप्टिक टैंकों
में गोते लगाए हैं;
सौ रुपए मिले उन्हें इस काम के,
पप्पू से लेकर पुलिस वालों ने दिये;
सेप्टिक टैंक तो अब भी खुला हुआ है,
हां मंगरू की मढ़ैया
पुलिस वालों ने हटवा दी और
बातरा का कुछ अता-पता नही।
७७७७७७७७७७७७
उन्हें ख़बर नही,
वे तो चप्पे-चप्पे की
ख़बर रखते हैं;
वरना कैसे मंत्री जी के
आने के ठीक
एक दिन पहले
सड़क के तमाम
गड्ढे भर जाते?
७७७७७७७७७७७७
मंत्री जी चले गये
नये over bridge का
उद्घाटन कर;
बनकर तैयार खड़ा था
कई महिनों से,
अब फीता कट चुका है
मूहूर्त या शायद चुनाव देखकर;
बाजू वाली पुरानी सड़क,
अपने सीने पर लगे
नये पेबंद देखकर ही खुश है।
७७७७७७७७७७७७
आंधी आई, उड़ चला
टायलेट और हैंडपंप
के सामने हाथ जोड़े
मुस्कुराते खड़े
मंत्री जी की तस्वीर वाला
56 गज का होर्डिंग;
मंगरू ने कसकर उसे अब
सड़क किनारे अपनी
चूती मढ़ैया की
छत पर बांध लिया है;
मंत्री जी कहते फिर रहे हैं -
हमने गरीबों के सर पर छत दी है।
७७७७७७७७७७७७
मंत्री जी का मुखौटा
अपने चेहरे पर लगाए
एक इंसान जोर से चिल्लाया -
और नही तो क्या
मंत्री जी ने गरीबों के सर पर
छत दी है;
देखो तो ट्रेफिक सिग्नल पर
गुब्बारे बेचने वाली बातरा अब
मां के साथ
फुटपाथ से उठकर
over bridge के नीचे
अपना डेरा जमा
धूप-बारिश से छुटकारा
पा चुकी है।
७७७७७७७७७७७७
तेज बारिश, टूटी सड़कें
सड़कों पर पानी,
मानो कयामत;
धम-धड़ाम की आवाज से साथ
पप्पू के लड़के की बाईक
फिसली-उछली,
और लड़का खुले सेप्टिक टैंक में
समा गया;
मंगरू, बातरा और उसकी मां
दूर खड़े ही ये सब देखते रहे;
कितने बेदिल होते हैं
ये सड़कों पर रहने वाले लोग।
७७७७७७७७७७७७
लाश निकाल दी गई
टैंक से
बड़ी दिक्क्त हुई
उन दो बाल्मीकियों को भी
जिन्होंने जीवन भर
मल से बजबजाते
सेप्टिक टैंकों
में गोते लगाए हैं;
सौ रुपए मिले उन्हें इस काम के,
पप्पू से लेकर पुलिस वालों ने दिये;
सेप्टिक टैंक तो अब भी खुला हुआ है,
हां मंगरू की मढ़ैया
पुलिस वालों ने हटवा दी और
बातरा का कुछ अता-पता नही।
७७७७७७७७७७७७