देखा है कभी किसी पेड़ को ध्यान से ?
पर ध्यान से देखने के बाद भी तो
सिर्फ ज़मीन के ऊपर ही देख पाते हैं हम
ज़मीन के नीचे दबी जड़ों को कहाँ देखा है हमने?
जड़ें, जो मिट्टी में सनी हुई हैं
इस कड़ी ज़मीन में अपना रास्ता बना रही हैं
जाने कैसे जी रही हैं?
पर कितना ज़रूरी है उनका जीना
इस पेड़ को जिंदा रखने के लिए
काश पेड़ों की शाखाओं पर टंगे हम
ये बात समझ पाते
कि पेड़ में सिर्फ फूल नहीं होते
पत्तियां नहीं होतीं, फल ही नहीं होते
जड़ें भी होतीं हैं
और वो जी ना पायें अगर
तो पेड़ भी मर जाता है....
पर ध्यान से देखने के बाद भी तो
सिर्फ ज़मीन के ऊपर ही देख पाते हैं हम
ज़मीन के नीचे दबी जड़ों को कहाँ देखा है हमने?
जड़ें, जो मिट्टी में सनी हुई हैं
इस कड़ी ज़मीन में अपना रास्ता बना रही हैं
जाने कैसे जी रही हैं?
पर कितना ज़रूरी है उनका जीना
इस पेड़ को जिंदा रखने के लिए
काश पेड़ों की शाखाओं पर टंगे हम
ये बात समझ पाते
कि पेड़ में सिर्फ फूल नहीं होते
पत्तियां नहीं होतीं, फल ही नहीं होते
जड़ें भी होतीं हैं
और वो जी ना पायें अगर
तो पेड़ भी मर जाता है....