वो कहते हैं हमसे
कि उन्हें गर्व है
इन भव्य इमारतों पर
बड़ा खुश होते हैं
वो इन्हें देखकर
और ये भी कहते हैं कि
हमें भी होना चाहिए
गर्व
इन स्वर्ग सी इमारतों पर
जिन्हें बनाने वालों की विदाई
अब वहां से हो चुकी है.
हम गर पूछते हैं उनसे
कि वो कहाँ गए
तो जवाब मिलता है
जिस नरक से आये थे
वहीं लौट गए
पर तुम उनके बारे में
मत सोचो.
वो कहते हैं
कि भले ही
हम लोगों ने हमेशा
गीता के सन्देश
कर्म करो फल की चिंता मत करो
की दुहाई दी है
पर वो सन्देश
हमारे लिए नहीं है
उनके लिए है
जो चले गए .
हमारे लिए सन्देश
अलग है
फल खाओ और कर्म की चिंता मत करो
और ना उनकी
जो कर्म कर रहे हैं.
समझे....
कि उन्हें गर्व है
इन भव्य इमारतों पर
बड़ा खुश होते हैं
वो इन्हें देखकर
और ये भी कहते हैं कि
हमें भी होना चाहिए
गर्व
इन स्वर्ग सी इमारतों पर
जिन्हें बनाने वालों की विदाई
अब वहां से हो चुकी है.
हम गर पूछते हैं उनसे
कि वो कहाँ गए
तो जवाब मिलता है
जिस नरक से आये थे
वहीं लौट गए
पर तुम उनके बारे में
मत सोचो.
वो कहते हैं
कि भले ही
हम लोगों ने हमेशा
गीता के सन्देश
कर्म करो फल की चिंता मत करो
की दुहाई दी है
पर वो सन्देश
हमारे लिए नहीं है
उनके लिए है
जो चले गए .
हमारे लिए सन्देश
अलग है
फल खाओ और कर्म की चिंता मत करो
और ना उनकी
जो कर्म कर रहे हैं.
समझे....
No comments:
Post a Comment