Sunday, April 17, 2011

हमारा सन्देश

देखा है कभी किसी पेड़ को ध्यान से ?
पर ध्यान से देखने के बाद भी तो
सिर्फ ज़मीन के ऊपर ही देख पाते हैं हम
ज़मीन के नीचे दबी जड़ों को कहाँ देखा है हमने?
जड़ें, जो मिट्टी में सनी हुई हैं
इस कड़ी ज़मीन में अपना रास्ता बना रही हैं
जाने कैसे जी रही हैं?
पर कितना ज़रूरी है उनका जीना
इस पेड़ को जिंदा रखने के लिए
काश पेड़ों की शाखाओं पर टंगे हम
ये बात समझ पाते
कि पेड़ में सिर्फ फूल नहीं होते
पत्तियां नहीं होतीं, फल ही नहीं होते
जड़ें भी होतीं हैं
और वो जी ना पायें अगर
तो पेड़ भी मर जाता है....

2 comments:

  1. पेड़ तो जड़ से ही उगता है,
    अगर जड़ धरती के भीतर न रहे तो पेड़ उगेगा कैसे,
    हाँ पूरे पेड़ के अस्तित्व के लिए दोनों का महत्व सामान है,
    आखिर पेड़ के फल से ही तो नयी जड़ें आती हैं,
    हां पर शायद धुप, हवा का आनंद जड़ों के लिए न हो,
    अन्यथा जड़ खराब हो जाएँगी साथ ही पूरा पेड़ भी
    जड़ों को तो भीतर ही रहना है और जो जड़ से बाहर उग गया
    धुप उसी के लिए है, यही प्रकृति है हमें अच्छा लगे न लगे

    ReplyDelete
  2. बंधु यहाँ बात अच्छा लगने या ना लगने की नहीं है. सच है महत्व तो हर चीज़ का है पत्तियां, फल, फूल और जड़ों का भी. पर अगर लोग जड़ों के महत्व को भूल जाएँ या अनदेखा करने लगें तब क्या होगा? जैसा कि मुझे लगता है हमारे मानव समाज में हो रहा है जहाँ फूल तो शान से इतरा रहा है और बेचारी जड़ें दिन ब दिन मरती जा रही हैं. वो ही इन लाइनों में रखने की कोशिश है. और मुझे ये भी लगता है कि हमारे समाज में जो हो रहा है उसे प्राकृतिक कहकर नज़र अंदाज़ भी नहीं किया जा सकता क्यूंकि वो प्राकृतिक नहीं है.

    ReplyDelete