Friday, February 25, 2011

ढ़ाक के तीन पात

"ढ़ाक के तीन पात" बचपन से सुनता रहा हूँ ये कहावत और कहिये तो कई बार इसे इस्तेमाल भी किया होगाकहाँ पर इस्तेमाल करना है इसे ये तो पता था पर इसमें आये शब्दों का मतलब मुझे नहीं पता था या यूं कहूं कि गौर ही नहीं किया कभी कि मतलब क्या है इनका? वैसे भी स्कूलों में जो पढ़ाते हैं, अधिकतर तो रटवा दिया जाता है और मतलब पूछने पर जवाब मिले ना मिले डांट मिलने की संभावनाएं अकसर ही होती हैंइसीलिए बच्चों को गौर करने से डर लगता है

खैर अब मुझे मतलब पता है इस कहावत के शब्दों का। "ढ़ाक के तीन पात" मतलब ढ़ाक नाम के पेड़ के तीन पत्तेपिछले दिनों ही हमारा मंच की मीटिंग के बाद एक साथी ने जो टिपण्णी की अगर उसे इस कहावत का सहारा लेते हुए कहूं तो कुछ ऐसे कहूँगा " कि पिछले 3 सालों से मीटिंग कर रहे हो पर इन मीटिंगों में दिखते वही कुछ चेहरे ही हैं...वही ढ़ाक के तीन पात" क्यूँ सही किया ना उपयोग?

अब बतलाता हूँ कि ये मुझे कैसे समझ आयाअसल में पिछले दिनों (सोमवार 14 /02 /2011 ) को हमारी टोली कानपुर देहात जिसका नाम बदलकर अब रमाबाई नगर कर दिया है, के एक गाँव में गयी थीहमारी टोली में थे हम पांच; कबीर, दीनदयाल, राहुल भाई, मनाली दीदी और मैं और गाँव का नाम था ढ़ाकनपूरवाइस गाँव और इसके आस पास के गाँवों में हमारा मंच के कई साथी रहते हैंअजब इत्तेफाक है कि हमारे इन साथियों में से सभी के नामों में एक शब्द समान था; इन साथियों के नाम थे रामकिशन जी, रामबिलाश जी, रामकेश भाई, राजाराम जी और रामशंकर भाईसभी के नाम में राम कुछ तो कारण भी होगा इसके पीछे ?

खैर, ये गाँव आई आई टी से तकरीबन 18-19 किलोमीटर दूर हैवैसे तो हम सभी ही इतनी दूर तक साईकलों से गए हुए हैं, पर उस दिन सोचा कि टेम्पो से चला जाएकारण भी जायज़ था क्यूंकि फिर वहां साथियों के साथ मिल बैठकर बातें भी जो करनी थींसाईकल से जाते तो थक जाते और वक़्त भी कम मिलता फिर साथियों के साथइसीलिए टेम्पो किया जग्गू भाई कातकरीबन 11:15 पर जग्गू भाई अपनी टेम्पो लेकर आई आई टी पहुंचे और हम निकल पड़े बाघपुर की तरफकल्याणपुर क्रोसिंग की चिल्ल-पों से होते हुए हम न्यू शिवली रोड पर गएउस तरफ गाड़ियाँ कम चलती हैं तो शोर भी कम ही थामकसूदाबाद, टिकरा, पांडू नदी इन सबको पीछे छोड़ते हुए हम बाघपुर की तरफ चले जा रहे थेयहीं पर कुछ साथियों से मिलने का कार्यक्रम था जो हमें आगे ढ़ाकनपूरवा की तरफ ले जाने वाले थे

बाघपुर चौकी के सामने हमारी राम-राम हुई रामशंकर भाई और राजाराम जी सेये दोनों साथी बाघपुर और ढ़ाकनपूरवा के बीच पड़ने वाले एक गाँव में रहते हैं और दोनों ही हम लोगों के पहुँचने का इंतज़ार कर रहे थेफिर हमारे साथ ही वो टेम्पो में गए और हम बढ़े ढ़ाकनपूरवा की तरफरास्ता पक्का था, टेम्पो सरपट भागा जा रहा था बिना धूल उड़ाएपूछने पर साथियों ने बतलाया कि कुछ ही दिनों पहले बना है रास्तारास्ते के दोनों और गेहूं और जौ के खेत लहलहा रहा थे और कहीं कहीं बीच में लाही भीवैसे ये बात कि गेहूं और जौ के खेत, जो कि लगभग एक जैसे ही दिखते हैं, मुझे बाद में साथियों से पता चली वरना मैं तो सभी को गेहूं के खेत ही मान बैठा थासाथियों ने बतलाया के गेहूं की ऊपरी परत आसानी से निकल जाती है पर जौ की नहींदेख लीजिये हमारा ज्ञान, रोज़ गेहूं की रोटी खाते हैं पर ये नहीं पता कि उसके जो खेत होते हैं वो दिखते कैसे हैं? पर चाहे आपको फसलों का पता हो या ना हो हरियाली देखकर आँखों का बड़ी ठंडक मिलती है

गाँव पहूंचकर सबसे पहले हम गए साथी रामकेश के घर परयहीं पर मिलना तय हुआ थाभड़भड़ाती हुई हमारी टेम्पो जैसे ही रामकेश भाई के घर के सामने रुकी, साथियों के चेहरे खिल गएरामकेश भाई, रामबिलाश जी और रामकिशन जी, और उनके साथ उनके परिवार और गाँव के अन्य साथी लोग, सभी हमारा इंतज़ार कर रहे थेउस दिन के लिए सभी साथियों ने अपने काम से छुट्टी ले ली थीरामकेश भाई के घर के सामने की तरफ वाले आँगन पर 4-5 खटिया (चारपाई) सजी हुई थींकुछ एक पर उन्होंने हम शहरी लोगों के लिए गद्दे डाल रखे थेबैठते हुए ख़ास जोर दिया गया कि हम उसी पर बैठें

रामकेश भाई का घर गाँव के शुरूआती घरों में से ही है इसीलिए उनके आँगन के दो ओर तो गाँव बसा हुआ है पर बाकि ओर खेत हैंइस समय वही गेहूं ओर जौ केकुछ किसान साथी अपने खेतों में उस समय दवाई और खाद झिड़क रहे थेसाथियों के साथ यहाँ बैठे बैठे हुई बातचीत से कई बातें जानने को मिलींसबसे पहले तो यही कि ढ़ाक नाम का एक पेड़ होता हैवो उस समय पता चला जब एक साथी ने इन पेड़ों के झुरमुट की ओर इशारा करते हुए बतलाया कि उनका खेत उसी के आस पास हैफिर उन्होंने ये भी बतलाया कि इस पेड़ में होली के समय काफी सुन्दर फूल लगते हैंइसके पत्तों से दोने और पत्तल बनायें जाते हैं और फूलों से प्राकर्तिक रन्गइस पेड़ के बारे में उन्होंने जो बतलाया तो मुझे लगा कि शायद मैं भी इस पेड़ को जानता हूँमैं जिस स्कूल में पढता था, वहां सर्दियों के अंत के दिनों में अकसर ही हमारी कक्षाएं ऐसे ही एक पेड़ के नीचे लगती थींउस पेड़ को वहां छूले का पेड़ कहा जाता है इसी पेड़ पर वो सुन्दर फूल लगते हैं जिन्हें हम पलाश या टेसू के फूल कहते हैंचटक नारंगी रंग के ये फूल बहुत ही ज्यादा सुन्दर होते हैंइसी पेड़ के पत्तों के बने दोनों में मेरे कस्बे में चाट खिलाई जाती हैखैर मेरे कस्बे पर और किसी पोस्ट में, फिलहाल ढ़ाकनपूरवा पर वापिस आते हैं

साथियों ने बतलाया कि इस गाँव में तकरीबन 100 परिवार हैं जिनमे से 1 को छोड़कर बाकि सभी कोरी (जुलाहा) कास्ट से आते हैंपिछली पीढ़ी तक तो हमारे साथियों में से कईयों के घरों में हाथ से ही कपड़ा बनाया जाता थाआज भी इनमे से कुछ के घरों में उसके औज़ार रखे हुए हैंबाकि बचा एक परिवार कठारिया कास्ट से है जिनका काम सूअर पालने का हैपर ये जो हमारे साथी हैं ये सभी राजमिस्त्री हैं. आई आई टी की तमाम इमारतें इनके और इन जैसे ही साथियों के गुणी हाथों ने बनाईं हैंउस दिन की हुई बातों के दौरान इनके काम के बारे में जानने को मिला कि कितना बारीक काम होता है एक राजमिस्त्री काआई आई टी में सारी पुरानी इमारतों की दीवारों पर बाहरी प्लास्टर नहीं है जिस कारण ईंटे साफ़ दिखाई देती हैंऐसी दीवारों की चुनाई करना बहुत ही बारीक काम हैहमारे साथियों ने बतलाया कि साथी रामविलास इस काम में माहिर हैंखैर माहिर तो ये साथी और भी कई कामों में हैंसाथ मिलकर आई आई टी प्रशासन की जो खटिया खड़ी की इन लोगों ने वो कहानी भी कभी और बाटूंगाअभी कुछ खाने पीने की बात हो जाए जो पिछले पैराग्राफ में चाट पर छूट गयी थी। :)

हमारी बात-चीत का दौर चल ही रहा था कि रामकेश जी घर के अन्दर से जहाँ इन सभी साथियों कि पत्नियाँ जमा थीं, हाथों में मिठाई और पानी लेकर आयेमिठाई शहरी थीशहरी संस्कृति अपने साथ गाँवों में एक बहुत ही खराब चीज़ ले गई है और वो है पन्नी (polythene)। ये मिठाई भी पन्नी में ही लिपटी हुई थी पर स्वादिष्ट थीऔर उसके थोड़ी देर बाद चाय और चबेना सबने मिल बांटकर खायाचाय और पानी के लिए कोई अलग प्रबंध नहीं, दोनों ही स्टील के गिलासों मेंइस समय तक गाँव के और साथी भी हमारी बीच गए थेश्रीकांत भाई (हमारा मंच के एक और साथी) अपने काम के खाने के समय में हम लोगों से मिलने चले आये थेवो पास ही में शोभन मंदिर के पास बन रही एक ईमारत में काम कर रहे थे

बात-चीत में साथियों ने बतलाया कि उनके गाँव में लाइट अभी 6 महीने पहले आई है और दिन में 5-6 घंटे ही आती है। हमारी ये बात चल ही रही थी कि रामकेश भाई के सामने वाले घर के किसी नवयुवक ने बिजली होने का सुबूत बड़ी ही तेज़ आवाज़ में म्यूजिक प्लेएर पर एक गाना चलाकर दिया

थोड़ी देर बात हम लोगों ने सोचा कि थोड़ा घूम फिर कर गाँव देखा जाए तो हम लोग सभी साथियों के साथ रामकेश भाई के घर से निकलने को हुएइससे पहले कि हम चल पाते, रामकेश भाई गिलासों में फिर कुछ लेकर चले आयेइस बार उनमें दूध था और ये खालिस गाँव का था इसीलिए मैंने तो शर्म को एक किनारे रखते हुए उसे गटक लियाबढ़िया था

हम आगे बढ़े गाँव का चक्कर लगाने के लिए तो सबसे पहले घर पड़ा रामकिशन भाई कारामकिशन भाई अपने आप में एक अनोखे ही व्यक्ति हैंमैं उनके साथ ही आगे आगे चल रहा थाअपने घर के सामने पहूंचकर उन्होंने मुझसे पूछा कि "मेरे एक दोस्त से मिलोगे?" मैंने कहा कि "हाँ, मिलवाइए"। मुझे लगा कि शायद कोई छोटा बच्चा होगा या किसी जानवर से मिलवाएंगेपर मैं अचरज़ में पड़ गया जब वो मुझे अपने घर के अन्दर ले गएउनके घर के एक कमरे के बीचों-बींच एक आदम कद सीमेंट की प्रतिमा खड़ी हुई थीउन्होंने बतलाया के वो उन्होंने कुछ सालों पहले अपने हाथों से बनाई हैअजीब लगा मुझे, एक घर के छोटे से कमरे और चलते-फिरते इंसानों के बीचों-बींच उस बुत का खड़ा होनापर वो दोस्त था रामकिशन भाई काहमारी टोली के दूसरे साथी भी रामकिशन भाई के दोस्त को देखने अन्दर गए

वहां से निकले तो गाँव का एक चक्कर काटकर रामबिलाश भाई के घर की तरफ आयेउनका घर मिट्टी से बना हुआ है और पिछले 100 सालों से खड़ा हुआ हैसाथियों ने बतलाया कि गर्मी के दिनों में मिट्टी के कमरों से अच्छा कुछ भी नहीं

रामबिलाश भाई के घर से आगे बढ़े तो साथियों ने बतलाया कि शोभन मंदिर के महंत एक बहुत बड़ा तालाब बनवा रहे हैं और फिलहाल यहाँ के खेतों के लिए कुछ पानी वहां से भी मिल जाता हैहम लोगों ने तय किया कि वो तालाब देखा जाएगाँव से तकरीबन 500 -700 मीटर दूर उस तालाब की तरफ जाने वाली पगडण्डी हम लोगों ने पकड़ लीरास्ते में साथियों ने बतलाया कि शोभन सरकार (शोभन मंदिर के महंत) का आस पास की बहुत बड़ी ज़मीन पर कब्ज़ा है और ये बढ़ता ही जा रहा हैहाल ही में तालाब बनवाने के लिए ढ़ाकनपूरवा के पड़ोसी गाँव की कितनी ही ज़मीन ले ली गई हैसाथियों ने ये भी बतलाया कि आई आई टी से आने वाले भक्तों की बाबा जी बड़ी पूछ करते हैं और आस पास के गाँव के लोगों को तो पास भटकने भी नहीं देतेखैर जो भी हो, तालाब देखकर तो मुझे बड़ी चिंता हुईक्यूंकि उसे पांडू नदी (जो टिकरा के बाद रास्ते में पड़ी थी ) से पानी खींच-खींचकर भरा जा रहा थावैसे ही उत्तर भारत में आने वाले सालों में पानी का संकट गहराने वाला है, और पानी एक बहुमूल्य वस्तु बनने वाला है, ऐसे में सामूहिक जल भण्डार पर किसी एक ब्यक्ति या संस्था विशेष का कब्ज़ा होना चिंताजनक बात है हीइन सबके बावजूद गाँव के कुछ साथी जोर दे रहे थे कि हम बाबा जी के दर्शन कर लें पर हम लोग वापिस गए

समय भी काफी हो चुका था शाम ढ़लने वाली थीसाथियों से विदा लेकर हम ढ़ाकनपूरवा से निकल पड़ेबाघपुर तक हमे साथी रामकेश, राजाराम जी, उनकी पत्नी सावित्री और रामशंकर भाई छोड़ने आयेबीच में हम राजाराम जी के घर पर भी गएवहां उनके परिवार से मुलाक़ात हुई और हमें एक कटोरी दहीं खाने को मिला

जग्गू भाई तो बस हमें छोड़ने आये थे इसीलिए बाघपुर से सवारी गाड़ी पकडनी थी, जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीअंत में जिस टेम्पो में हम लौटे, अमूमन उसमे 10 लोग बैठते हैं, पर उस दिन उसमें कई लोग सवार थे, 4 आगे, और पीछे कितने और कैसे बैठे थे मैं ये नहीं बता सकता, क्यूंकि समझ में नहीं रहा था कि कौन, कहाँ और कैसे बैठा या खड़ा है। मैं और दीनदयाल आगे बैठे हुए थे ड्राईवर के बगल में और राहुल, मनाली, कबीर पीछेउतरकर उन लोगों ने बतलाया कि पीछे 16 लोग थे जिसमें से 5 बाहर लटके हुए थे

सच में इस टेम्पो की तरह ही कितने कम में जीतें हैं, गाँव के हमारे ये साथीचाय, पानी, दूध सभी के लिए एक ही बर्तन, स्टील का गिलास, 2-3 कमरों का घर वो भी कच्चा, हर घर में 9-10 लोग, फर्नीचर के नाम पर चारपाई या तखत, गाड़ी के नाम पर साईकल

सोचता हूँ उस ट्रिप के बारे में तो एक दोहा याद आता है निदा फ़ाज़ली साहब का

छोटा करके देखिये, जीवन का विस्तार
आँखों भर आकाश है, बाँहों भर संसार

5 comments:

  1. It was nice to read this piece...'love of the country side / nature' juxtaposed with the fast encroaching consumerist life style that threatens to pollute it...a slightly unrelated thought: Are you aware whether every house there has a toilet, or at least enough community toilets?...Would love to read more such pieces...Keep writing, Vivek.

    ReplyDelete
  2. @Amar: Here is what we have found (from a note prepared by Rahul-Manali)

    One could see standalone very small toilets around many houses, we were told that they have been constructed under some govt. scheme and households had to pay Rs. 500/ for it. But they are not used at all as they are too small and also their pits are very small and get choked quickly.

    ReplyDelete
  3. @ Vivek
    what does this note tell us? about toilets? their availability? government schemes?

    I am not surprised that women are almost absent from the account of scenic and an otherwise content village apart from handing over the nice 'pure' consumables invisibly.

    ReplyDelete
  4. @ Nirmali

    :) ये मैं कैसे बताऊँ कि ये नोट तुम्हें क्या बतलाता है? तुम पर है कि तुम क्या निकालो इस से.

    हाँ ये बात तो तुमने सही कही कि इस नोट में मुख्यतः बात पुरुषों या उनसे जुड़ें मुद्दों के आस पास घूम रही है महिलाओं का जिक्र कम है या ये कहूं के नहीं ही है. ये मेरी कमी है. स्वीकार करता हूँ.

    ReplyDelete
  5. @ Nirmali

    पिछले जवाब में मैंने जो लिखा वो भी सही नहीं है कई मायनों में. जैसे कि मैंने लिखा "पुरुषों से जुड़े मुद्दे". असल में ये मुद्दे शायद सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही डालते होंगे.

    समझ की कमी है. उम्मीद है ऐसे प्रयासों से थोड़ा बढ़ने में मदद मिलेगी.

    ReplyDelete